आपदा. हजारों एकड़ की खड़ी फसल हुई बरबाद, किसानों की बढ़ी चिंता
बिहिया चौरास्ता से गौरा जानेवाली व पीपरा-जगदीश गांव की सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी.
आरा/बिहिया : प्रखंड के पीपरा जगदीश, कल्याणपुर, दोघरा व फिनगी पंचायत के कई दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ के पानी से कई गांव लगभग पूरी तरह से घिर चुके हैं व लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. बाढ़ के पानी में लगातार वृद्धि के कारण प्रखंड के कई जगहों पर आवागमन बाधित हो चुका है. बिहिया चौरास्ता होकर गौरा जानेवाले मार्ग पर संडौर गांव के समीप सड़क पर कई फुट पानी चढ़ चुका है, जिससे यातायात बंद हो चुका है.
बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर भी बिहिया-चौरास्ता के नजदीक बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने की कगार पर है. लगातार बढ़ रहा बाढ़ का पानी रविवार को आरा-बक्सर एनएच 84 पर कई जगहों पर चढ़ गया. बाढ़ का पानी एनएच 84 के खरौनी, अमराई नवादा, गजराजगंज के समीप चढ़ चुका है, जिससे वाहन बिहिया-चौरास्ता से नयका टोला जगदीशपुर के रास्ते होकर आरा-पटना जा रहे हैं.