राशन-केरोसिन के लिए जाम किया हाइवे

आरा/चारपोखरी : प्रखंड के नगरी गांव के समीप मकुंदपुर और हरपुर गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा पीडीएस दुकानदार और आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर की गयी. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर द्वारा राशन-केराेसिन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 4:05 AM

आरा/चारपोखरी : प्रखंड के नगरी गांव के समीप मकुंदपुर और हरपुर गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा पीडीएस दुकानदार और आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर की गयी.

ग्रामीणों का कहना था कि डीलर द्वारा राशन-केराेसिन का वितरण समय पर नहीं किया जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास शिकायत करने पर कोई असर नहीं होता. सभी लोग अधिकारी के पास जाते नहीं और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में मिलते नहीं हैं. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये. उपभोक्ताओं ने पिछले कई माह से राशन केरोसिन वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे.

सड़क जाम की खबर मिलते ही चरपोखरी थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीण उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की जाती रही. उधर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर संपर्क कर मामले के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं अभी व्यस्त हूं. बाद में बात कीजियेगा.

Next Article

Exit mobile version