आरा/सहार : सहार थाने के गुलजारपुर और एकवारी गांव के बीच बोलेरो सवार अपराधियों ने फॉरचून रिफाइन तेल लदे ट्रक को लूट लिया. रिफाइन तेल की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. बोलेरो सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम शुक्रवार की सुबह तीन बजे दिया.
पहले गुलजारपुर के समीप ट्रक को ओवरटेक किया, फिर हथियार के बल पर ड्राइवर तथा खलासी को बंधक बना लिया और खेत में फेंकने के बाद अपराधियों का एक साथी ट्रक लेकर चलता बना. बाद में रास्ते से गुजर रहे लोगाें ने ड्राइवर व खलासी को बंधन मुक्त किया. इसके बाद ड्राइवर व खलासी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
शुक्रवार की सुबह सहार थाने के एकवारी गांव एवं गुलजारपुर के बीच सड़क खराब होने का फायदा उठा कर करीब तीन से चार बजे के बीच ट्रक को बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया और हथियार के बल पर ट्रक के ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी. ट्रक पर लगभग 20 लाख रुपये का फॉरचून का सामान लदा हुआ था. ट्रक लेकर भागने से पहले अपराधियों ने ड्राइवर व खलासी का हाथ-पैर बांध दिया और आखों पर पट्टी बांध गुलजारपुर बगीचे में फेंक कर भाग निकले. ड्राइवर ओम प्रकाश यादव एवं खलासी मनोज कुमार ने बताया कि वे फॉरचून का माल लेकर आरा की तरफ से सहार की तरफ आ रहे थे.
इसी बीच उजले रंग की बोलेरो में सवार आठ की संख्या में अपराधियों ने घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया. गया जिले के थाना बाराचट्टी के गांव देवनिया निवासी ड्राइवर ओम प्रकाश यादव ने सहार थाने में पहुंच कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश एवं एसडीपीओ पीरो जेपी राय ने ड्राइवर और खलासी को साथ ले जाकर लूटे गये स्थान को चिह्नित किया. पुलिस की चार टीमें छापेमारी कर रही हैं.