जंगली सूअर के हमले से चार लोग जख्मी
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के भरखरा गांव में अचानक वन सूअरों के प्रवेश से लोगों में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे मोती पांडेय के दरवाजे पर रविवार की सुबह एक जंगली सूअर ने इनके एक जांघ को बुरी तरह से काट कर वहां का […]
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के भरखरा गांव में अचानक वन सूअरों के प्रवेश से लोगों में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे मोती पांडेय के दरवाजे पर रविवार की सुबह एक जंगली सूअर ने इनके एक जांघ को बुरी तरह से काट कर वहां का मांस ही गायब कर दिया.
मोती पांडेय के चिखने चिल्लाने पर सूअर पिपराढ़ गांव की ओर भागा, जहां उसने लालकेश्वर कोहार और शूकर सिंह को भी जख्मी कर दिया. इसके बाद कनेहरी गांव में उसने एक व्यक्ति को काट कर जख्मी दिया. इस घटना से चारों तरफ अफरातफरी मच गयी. इसके बाद सभी गांवों के ग्रामीणों ने एक होकर सूअर को भगाना शुरू कर दिया. इसी में ग्रामीणों की पिटाई से पुरैनी गांव के बधार में सूअर ने दम तोड़ दिया. वहीं, मोती पांडेय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.