profilePicture

खिचड़ी के लिए दो पक्षों में मारपीट

आरा : बाढ़ राहत कैंप में मिल रही खिचड़ी में पहले मुझे-पहले मुझे को लेकर ऐaसा विवाद उपजा कि रविवार को भकुरा में लगा राहत शिविर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्ष आमने-सामने हुए और दोनों में लाठी-डंडे तथा ईंट पत्थर का जम कर प्रयोग किया गया. इस घटना में लगभग दो दर्जन लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:23 AM

आरा : बाढ़ राहत कैंप में मिल रही खिचड़ी में पहले मुझे-पहले मुझे को लेकर ऐaसा विवाद उपजा कि रविवार को भकुरा में लगा राहत शिविर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्ष आमने-सामने हुए और दोनों में लाठी-डंडे तथा ईंट पत्थर का जम कर प्रयोग किया गया. इस घटना में लगभग दो दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिनमें आधा दर्जन महिलाएं शामिल हैं. दोनों पक्ष के जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

कौन – कौन हुए जख्मी
झपसी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र नंद जी प्रसाद, भूषण प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राज कुमार, बलेटर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विशुन कुमार, राजदेव राम का 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, प्रह्लाद का पुत्र महेंद्र पासवान, भंजन प्रसाद का पुत्र मंजय कुमार, सुखनंदन का पुत्र भुअर कुमार, राजेंद्र प्रसाद का पुत्र 25 वर्षीय पंकज कुमार, निरंजन राम का पुत्र ज्ञानचंद्र राम, बलेटर सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह, राजदेव की पत्नी 60 वर्षीय शांति देवी, सुखनंदन गोड़ का नौ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, सुखनंदन गोड़ का पुत्र शलेख कुमार तथा शारदा देवी बुरी तरह जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version