बाढ़पीड़ितों ने तिरपाल के लिए किया प्रदर्शन
ब्लॉक पर प्रदर्शन करते बाढ़पीड़ित. आरा : भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ितों ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. बाढ़पीड़ित अंचलाधिकारी व बीडीओ से मांग कर रहे थे कि हमें तिरपाल की व्यवस्था की जाये. उनका कहना था कि गांवों में खाने की व्यवस्था नहीं है. तेनुआ, बड़का धर्मपुरा, धमार चमरटोली व चकिया में […]
ब्लॉक पर प्रदर्शन करते बाढ़पीड़ित.
आरा : भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ितों ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. बाढ़पीड़ित अंचलाधिकारी व बीडीओ से मांग कर रहे थे कि हमें तिरपाल की व्यवस्था की जाये. उनका कहना था कि गांवों में खाने की व्यवस्था नहीं है. तेनुआ, बड़का धर्मपुरा, धमार चमरटोली व चकिया में खाना आज तक नहीं बना. गांव में बदबू फैल रही है. इसलिए वहां दवा का छिड़काव शीघ्र ही किया जाये. बाढ़पीड़ितों के प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि फसल क्षति, बाढ़पीड़ितों को दो माह का राशन, 15 हजार रुपये,
ध्वस्त मकानों के पुनर्निर्माण, पशुओं को खाने का चारा व समस्त बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दवा का छिड़काव करने की मांग को लेकर दो सितंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सड़क जाम भी किया जायेगा. मौके पर विनोद चौधरी, नागीना चौधरी, हंसराज यादव, कमालुद्दीन अंसारी, प्रभावती देवी, सीता देवी, मंगल चौधरी, पंकज आदि मौजूद थे.