बिहिया में ग्रामीणों ने दिया विद्युत कार्यालय पर धरना
अनियमित विद्युत आपूर्ति व गलत बिल के खिलाफ आक्रोश बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं को लगातार गलत विद्युत विपत्र भेजे जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को भाजपा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में पावर सबस्टेशन बिहिया में एकदिवसीय धरना दिया़ धरना […]
अनियमित विद्युत आपूर्ति व गलत बिल के खिलाफ आक्रोश
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं को लगातार गलत विद्युत विपत्र भेजे जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को भाजपा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में पावर सबस्टेशन बिहिया में एकदिवसीय धरना दिया़ धरना का नेतृत्व भाजपा नेता भुअर ओझा ने किया़ धरना को लेकर पावर सबस्टेशन कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही
, वहीं जमकर हंगामा भी मचा रहा़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बिहिया व ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में अविलंब सुधार करने, शाहपुर की विद्युत सप्लाई को डुमरांव ग्रिड से जोड़ने, गलत विद्युत विपत्रों को अविलंब सुधार करने व इसके लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था करने, जगदीशपुर पावर ग्रिड का ट्रांसफाॅर्मर जबतक अधिक पावर का नहीं लगाया जाता तब तक कोचस पावर प्लांट का कनेक्शन बिहिया व शाहपुर के कनेक्शन से हटाने, धरहरा गांव की पावर सप्लाई
गजराजगंज फिडर से हटाकर बिहिया फिडर से जोड़ने, बीडीओ आवास के समीप अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने आदि की मांग की़ इस दौरान लोगों द्वारा अधिकारियों के कार्यालय में नहीं रहने का भी आरोप लगाया गया़क कार्यक्रम के दौरान विद्युत एसडीओ मनोज कुमार को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया
जिस पर एसडीओ द्वारा 15 दिनों के अंदर कारवाई करने का आश्वासन दिया गया़ इस दौरान हंगामे को लेकर विद्युत कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा जिससे विद्युत बिल जमा करने पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा़ इस अवसर पर दीपक केशरी, अरविन्द पाण्डेय, दीपक कुमार आलोक, रंजीत कुमार, राकेश तिवारी, रकीब अंसारी, गट्टू कुमार, पंकज पटेल, रविन्द्र प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद थे़