राहत में लापरवाही पर आधा दर्जन पर्यवेक्षकों को शो-कॉज

आरा : नुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित बड़हरा प्रखंड के आधा दर्जन पर्यवेक्षकों से बाढ़ त्रासदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है. एसडीओ ने बताया कि बड़हरा प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, एलइओ,... इंदिरा आवास पर्यवेक्षक सहित आधा दर्जन पर्यवेक्षकों से बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 5:19 AM

आरा : नुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित बड़हरा प्रखंड के आधा दर्जन पर्यवेक्षकों से बाढ़ त्रासदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है. एसडीओ ने बताया कि बड़हरा प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, एलइओ,

इंदिरा आवास पर्यवेक्षक सहित आधा दर्जन पर्यवेक्षकों से बाढ़ जैसे कार्य के प्रति उदासीनता बरतने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं, एसडीओ ने बड़हरा प्रखंड में बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रखंड में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को बाढ़ राहत सामग्री वितरण और क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर और पशु चारा वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बाढ़ राहत सामग्री वितरण, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व पशु चारा वितरण कार्य में लाएं तेजी