आरा : बिहार जनसेवा मंच द्वारा सदर प्रखंड के बेलघाट, दुरौँधा सहित कई गांवों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया. जिसका नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष रविशंकर सिंह उर्फ दीपक ने किया. मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी.
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. हर मानव का धर्म है कि वह पीड़ितों की मदद करे. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह मुन्ना कुशवाहा, राजू सिंह, प्रकाश सिंह, राजकुमार कुशवाहा, आदि थे. वहीं नव भारत सेवक दल बाबू बाजार द्वारा आरएन तिवारी उर्फ गुड्डु बाबा के नेतृत्व में बड़हरा प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच पूरी-सब्जी, पानी बोतल आदि का वितरण किया गया. इस दौरान मुक्तेश्वर उपाध्याय, करण कुमार, राजकुमार गुप्ता, बमबम, सुमन बाबा आदि थे.