पानी उतरने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जोरों पर
बिहिया : प्रखंड क्षेत्र में गत दिनों आयी बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्वास्थ्य विभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गैमेक्सिन पावडर व ब्लिचिंग पावडर के छिड़काव में पूरी तरह से जुट गया है़ छिड़काव को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को भी प्रखंड के फिनगी पंचायत, पिपरा जगदीश, कल्याणपुर, समेत अन्य […]
बिहिया : प्रखंड क्षेत्र में गत दिनों आयी बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्वास्थ्य विभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गैमेक्सिन पावडर व ब्लिचिंग पावडर के छिड़काव में पूरी तरह से जुट गया है़ छिड़काव को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को भी प्रखंड के फिनगी पंचायत, पिपरा जगदीश, कल्याणपुर, समेत अन्य पंचायतों में छिड़काव किया गया़
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाढ़ का पानी उतरने के बाद संभावित महामारी को ध्यान में रखते हुए छिड़काव किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं. रविवार को फिनगी पंचायत में हुए छिड़काव में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम प्रतिमा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन समेत अन्य लोग शामिल थे. इस दौरान पंचायत के नारायणपुर, मखदूमपुर, बुलाकी टोला व रामपुर में छिड़काव किया गया़ इस अवसर पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे़