खिड़की तोड़ नकदी समेत तीन लाख की चोरी

कोइलवर : थाने के कुल्हडि़या में चोरों ने खिड़की से सेंधमारी कर लाखो की संपति चोरी कर ले भागे़. कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के कुबेरचक में बीती रात चोरों ने बुटाई राय के घर के पीछे से खिड़की तोड़ लगभग दो लाख के जेवर, 35 हजार रुपया नकदी,टीबी,पंखा,चार बक्सा समेत दो सेट बर्तन ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 4:38 AM

कोइलवर : थाने के कुल्हडि़या में चोरों ने खिड़की से सेंधमारी कर लाखो की संपति चोरी कर ले भागे़. कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के कुबेरचक में बीती रात चोरों ने बुटाई राय के घर के पीछे से खिड़की तोड़ लगभग दो लाख के जेवर, 35 हजार रुपया नकदी,टीबी,पंखा,चार बक्सा समेत दो सेट बर्तन ले भागे़ परिवार के मुखिया बुटाई राय ने बताया कि गरमी के कारण घर के सभी सदस्य छत पर सोये थे़ इसी बीच चोरों ने खिड़की तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया.

सुबह जब पांच बजे उठ घर का ताला खोला तो बिना लोहे के ग्रिल वाला खिड़की से सारा ईंट निकला हुआ था व कमरे में जहां तहां समान बिखरा हुआ था़ कमरे से चार बक्से,रंगीन टीबी,पंखा,बर्तन गायब था़ वहीं कमरे में रखा सभी बड़े बक्से का भी ताला तोड़ नकदी समेत कीमती समान गायब था़ इधर चोरी गये घर से एक किलोमीटर दूर खाली बक्सा एक खेत में फेंका हुआ मिला़ चोरी की की घटना के सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गयी.

हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है़ इधर दो दिन पूर्व कुल्हड़िया गांव में मुंशी लाल के घर से भी चोरों ने एक लाख रुपये के जेवर समेत नकदी उड़ा ले भागे थे़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रहीं चोरी की घटना से लोगो में दहशत का माहौल कायम है़

Next Article

Exit mobile version