ब्यूटीशियन के घर से लाखों की संपत्ति की चोरी
चोरी की घटना के बाद चिंतित घर की महिलाएं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
चोरी की घटना के बाद चिंतित घर की महिलाएं.
आरा : चोरों ने एक ब्यूटीशियन के घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली और आराम से चले गये. ब्यूटीशियन को तब पता लगा जब वह पकड़ी स्थित अपने ब्यूटी पार्लर से घर गयी तो पता चला कि चोरों ने सामान चुरा लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात फ्रेंडस कॉलोनी के समीप बने एक कॉलोनी में रोहन की पत्नी ब्यूटीशियन सुधा देवी पकड़ी स्थित अपने व्यूटी पार्लर में ही रात्रि पहर रह गयी. सुबह जब वह अपने घर फ्रेंडस कॉलोनी के समीप बने कॉलोनी में पहुंची तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश कर देखा कि सारा सामान इधर –
उधर बिखरा पड़ा है. ब्यूटीशियन सुधा ने बताया कि घर से चोरों ने पांच से सात सोने का चेन, कान की बाली, कीमती कपड़े, 12 हजार नकद समेत कई समेत कई समान लेकर भाग गये है.
भुक्तभोगी महिला सुधा देवी ने इसकी शिकायत करते हुए स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.