25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़-फूंक में गयी महिला की जान सांप ने चार और को डसा

आरा : अंधविश्वास के चक्कर में पड़े फिर सांप के द्वारा डसे जाने से एक महिला की जान चली गयी. वहीं सांप के काटे जाने से तीन लोगों का इलाज चल रहा है. झाड़-फूंक कराने के बाद धनगाई थाना क्षेत्र के चकई गांव की 45 वर्षीया महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. […]

आरा : अंधविश्वास के चक्कर में पड़े फिर सांप के द्वारा डसे जाने से एक महिला की जान चली गयी. वहीं सांप के काटे जाने से तीन लोगों का इलाज चल रहा है. झाड़-फूंक कराने के बाद धनगाई थाना क्षेत्र के चकई गांव की 45 वर्षीया महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां के चिकित्सकों ने जांच के दौरान ही महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनगाई थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी सीतासुंदरी देवी जमीन पर सोई हुई थी, तभी रविवार की अहले सुबह सांप ने काट लिया. महिला के चिल्लाने पर परिजन इकट्ठा हुए और सांप को पीट-पीट कर मार डाला. इधर महिला की स्थिति खराब होते देख परिजन अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गये और एक तांत्रिक के पास जाकर झाड़- फुक कराने लगे.जब स्थिति लगातार बिगड़ी तो परिजन उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. रास्ते में ही महिला सीतासुंदरी देवी ने दम तोड़ दिया.

सीतासुंदरी देवी चकई गांव निवासी कचरी राम की पत्नी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं सांप के काटे जाने से 30 वर्षीया महिला सुरज देवी जख्मी हो गयी. सांप के काटे जाने से जख्मी महिला सुरज देवी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खेड़ी ताड़ निवासी संटु शरण पांडेय की पत्नी है. इसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया में जीतु ठाकुर की 19 वर्षीया पत्नी करिश्मा देवी घर में थी तभी सांप ने काट लिया. महिला करिश्मा देवी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के मनोज कुमार को सांप ने खेत के तरफ जाते वक्त डस लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें