नयका मोड़ स्थित एनएच 30 किया जाम

जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को नया टोला मोड़ के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये रोषपूर्ण नारेबाजी की और राज्य सरकार से विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:11 AM

जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को नया टोला मोड़ के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये रोषपूर्ण नारेबाजी की और राज्य सरकार से विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई पुनः शुरू करने और भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता जय बहादुर सिंह ने किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष विनोद बर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई एक साजिश के तहत बंद की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. भोजपुरी भाषा दुनिया का सबसे समृद्ध एवं मधुर भाषा होने के साथ कई राष्ट्रों की राष्ट्र भाषा है, जिसे सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति के कारण षड्यंत्र के तहत समाप्त किया जा रहा है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.

श्री बर्मा ने बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल और बिहार सरकार से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई पुनः शुरू करने की मांग करते हुये कहा की ऐसा नहीं करने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

विवि में प्रदर्शन करते बंद समर्थक.
विवि में किया प्रदर्शन विभागों को कराया बंद
एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने भोजपुरी बचाओ अभियान से जुड़ कर बंद का समर्थन करते हुए बंद को सफल बनाया, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने किया. विवि में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया और प्रशासनिक भवन और विभागों को बंद कराया गया. इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग को बंद कराने पहुंचे समर्थकों ने विभाग में मनाये जा रहे शिक्षक दिवस कार्यक्रम को बंद करने को कहा. इस कार्यक्रम में कुलपति भी मौजूद थे,
जहां छात्र, शिक्षक व कुछ बंद समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद समर्थकों ने तोड़फोड़ की, जिससे विभाग के स्मार्ट क्लास को क्षति पहुंची. लगभग दो लाख रुपये के सामान नष्ट हुए. कुरसी, टेबल भी तोड़ा गया. इसके बाद समर्थक महाराजा कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में पहुंच कर बंद कराया. मौके पर डॉ अमित कुमार द्विवेदी, डुलडुल, राणा प्रताप, धनंजय, अनिल आदि उपस्थित थे.
प्रदर्शन के बाद विवि में सोमवार को कोई कार्य नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version