मृतकों को मिले 10-10 लाख मुआवजा

आरा : गड़हनी पशु मेले में बिजली के तार टूट कर गिरने से किसानों की हुई मौत पर विभिन्न दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है. भाकपा के जिला सचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं किसान नेता माधव प्रसाद सिंह ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के आश्रित को 10-10 लाख व घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:43 AM

आरा : गड़हनी पशु मेले में बिजली के तार टूट कर गिरने से किसानों की हुई मौत पर विभिन्न दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है. भाकपा के जिला सचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं किसान नेता माधव प्रसाद सिंह ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के आश्रित को 10-10 लाख व घायलों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. वहीं माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि संबंधित बिजली कंपनी और अधिकारी तथा ठेकेदार पर 302 का मुकदमा करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को भी मेला में तार गिरा था, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. विधायक ने मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख तथा घायलों को 5-5 लाख मुआवजा देने की मांग की. वहीं आरा विधायक अनवर आलम ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल, मृतक के परिजन एवं मृत पशुओं की क्षति में हर संभव मदद की जायेगी. वहीं राजद के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मुन्ना, सुरेश विश्वकर्मा आदि नेताओं ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की.

वहीं बसपा जिलाध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सूचना के अधिकार मंच के अभय विश्वास भट्ट, सुनील पाठक ने सदर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.

वहीं अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष रामसकल सिंह भोजपुरिया, उपाध्यक्ष जीतन कुमार यादव, सुनील कुमार यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां अपनी संवेदना प्रकट की तथा पशु मालिकों, घायलों व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. वहीं रालोसपा नेता राणा प्रताप कुशवाहा ने मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी, घायलों और पशु मालिकों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है.
पशु मेला हादसे पर शोक संवेदनाओं का तांता

Next Article

Exit mobile version