आरा : बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी बाजार स्थित मेले में मंगलवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 से अधिक झुलस गये. इस हादसे में दर्जनों पशुओं की भी मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जाम कर दिया. गड़हनी में पुराने थाने के पास लगे मेले में 11 हजार धारा प्रवाहित तार टूट कर वहां लगे पानी में गिर गया.
इसकी चपेट में सबसे पहले बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी कामता राय आ गये. इसके बाद पानी में फैले करेंट की चपेट में मिल्की निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र हरेकृष्ण सिंह को भी आ गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि करेंट लगने से तीन दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गये. वहीं, 30 से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गयी. उधर, गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर आरा-सासाराम मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. इस हादसे के बाद लोगों में बिजली िवभाग के प्रति काफी नाराजगी दिखी.