14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पशु मेला परिसर में गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, दो की मौत, 30 लोग झुलसे

आरा : बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी बाजार स्थित मेले में मंगलवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 से अधिक झुलस गये. इस हादसे में दर्जनों पशुओं की भी मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य […]

आरा : बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी बाजार स्थित मेले में मंगलवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 से अधिक झुलस गये. इस हादसे में दर्जनों पशुओं की भी मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जाम कर दिया. गड़हनी में पुराने थाने के पास लगे मेले में 11 हजार धारा प्रवाहित तार टूट कर वहां लगे पानी में गिर गया.

इसकी चपेट में सबसे पहले बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी कामता राय आ गये. इसके बाद पानी में फैले करेंट की चपेट में मिल्की निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र हरेकृष्ण सिंह को भी आ गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि करेंट लगने से तीन दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गये. वहीं, 30 से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गयी. उधर, गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर आरा-सासाराम मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. इस हादसे के बाद लोगों में बिजली िवभाग के प्रति काफी नाराजगी दिखी.

35 से ज्यादा पशुओं की गयी जान, विरोध में जाम की सड़क
बेटे के लिए गाये खरीदने गये कामता राय के लिए मंगलवार का दिन ठीक नहीं रहा़ गाय खरीद भी ली थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. देखते-ही-देखते पहले कामता को आगोश में करेंट ने लिया फिर उसका बेटा भी दौड़ कर अपने पिता को बचाने की चक्कर में इसकी चपेट में आ गया़ पिता को तो जान गवानी पड़ी और बेटा गुड्डू बुरी तरह झुलस गया़ उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें