बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

सड़कों पर कीचड़ होने से बढ़ गयी फिसलन नगर निगम के प्रति लोगों में रोष आरा : सोमवार की मध्य रात्रि से हो रही बारिश ने शहर की सूरत बीगाड़ दी. पूरे शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर के कई सड़कों पर पानी भर गया है. सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 4:54 AM

सड़कों पर कीचड़ होने से बढ़ गयी फिसलन

नगर निगम के प्रति लोगों में रोष
आरा : सोमवार की मध्य रात्रि से हो रही बारिश ने शहर की सूरत बीगाड़ दी. पूरे शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर के कई सड़कों पर पानी भर गया है. सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों की छोड़िए पैदल राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पानी की वजह से सड़कों पर कीचड़ भी फैल गया है, इससे फिसलन की स्थिति पैदा हो गयी है. जिससे दुर्घटना होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. नगर निगम की कार्यशैली से नगर वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. नालियों की सफाई नहीं होने से थोड़ी सी बारिश में भी नालियों से पानी बाहर बहने लगता है. जो लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है.
इन सड़कों पर पसरता है पानी : थोड़ी सी बारिश होने से ही नालियों के जाम रहने से चंदवा मोड़, गिरजा मोड़, पुरानी पुलिस लाइन, चौधरियाना, सब्जी मंडी, शिवगंज, बड़ी मठिया, मोती सिनेमा हॉल, महाजन टोली, बिचली रोड, आरण्य देवी मंदिर के पास सहित शहर के कई अन्य सड़कों पर भी पानी बहने लगता है, जिससे नगर वासियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
कीचड़ से सड़कों पर फिसलन : वर्षा के पानी के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी पानी के साथ मिल कर सड़क पर फैल जाती है.इसके कीचड़ हो जाता है और फिसलन के कारण पैदा हो जाता है. यह वाहनों के लिए तो खतरनाक है ही, पैदल यात्रियों को भी इससे खतरा बना रहता है. आने-जाने में कई लोगों के फिसल जाने से चोट भी लग जाता है.
नालियों के भरने से बह रहा है सड़कों पर पानी : वर्षा से नालियों में पानी भर जाने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने से नगरवासी काफी परेशान महसूस कर रहे हैं. इस गंदे पानी से लोगों को चर्म रोग होने का भी भय सता रहा है.
नगर निगम की कार्य शैली से लोगों में है आक्रोश : नगर की सभी नालियों को गर्मी के दिनों में ही सही ढंग से सफाई नहीं करने के कारण नालियां सालों भर पानी से जाम की स्थिति में रहती है. इस कारण थोड़ी बारिश होने पर ओवर फ्लों की स्थिति बन जाती है. पर नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है. लोग कर तो चुकाते हैं पर इसके बदले उनको मिलने वाली सुविधाएं नगर निगम कहां देता है, लोगों को इसका पता नहीं.
गोपाली चौक पर पसरा बारिश का पानी.
निगम की कार्यशैली ठीक नहीं है. नालियों की सफाई नहीं होती है. नालियां थोड़ी बारिश में ही जाम हो जाती है.
विद्यावती देवी, नगरवासी
निगम कर के रूप में काफी पैसा वसूलता है, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं देता. नगर वासियों से निगम की संवेदना नहीं के बराबर है.
हरेराम ठाकुर, नगरवासी
नालियों की सफाई की जाती है, पर कई कारणों से नालियां जाम हो जाती हैं. प्रयास किया जाता है कि नालियां साफ रहे.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version