वाहनों की टक्कर में दो जख्मी
आरा: नगर थाने के धनुपरा के समीप बुधवार की रात पटना की तरफ से आ रहे ऑटो व आरा की तरफ से कोइलवर के बीरमपुर जा रहे सदर अस्पताल के स्टाफ की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटोचालक व बाइक सवार जख्मी हो गये, जिनमे से ऑटोचालक को पटना रेफर […]
आरा: नगर थाने के धनुपरा के समीप बुधवार की रात पटना की तरफ से आ रहे ऑटो व आरा की तरफ से कोइलवर के बीरमपुर जा रहे सदर अस्पताल के स्टाफ की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटोचालक व बाइक सवार जख्मी हो गये, जिनमे से ऑटोचालक को पटना रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल का स्टाफ कोइलवर थाने के वीरमपुर निवासी उपेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहा रौजा मुहल्ला का ऑटोचालक जय किशन ऑटो सहित मोटरसाइकिल से टकरा गया. इस घटना में रौजा निवासी जय किशन तथा वीरमपुर निवासी उपेंद्र कुमार जख्मी हो गये. जय किशन को पटना रेफर कर दिया गया है.