मजदूर की करेंट लगने से मौत, अस्पताल में हंगामा

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मुहल्ले में गुरुवार की शाम वायरिंग ठीक कर रहा एक मजदूर धारा प्रवाह करेंट की चपेट में आ गया. बुरी तरह जख्मी मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर पर देर से इलाज करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 4:49 AM

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मुहल्ले में गुरुवार की शाम वायरिंग ठीक कर रहा एक मजदूर धारा प्रवाह करेंट की चपेट में आ गया. बुरी तरह जख्मी मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर पर देर से इलाज करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तरारी विधायक सुदामा प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के साथ आये लोगों को सांत्वना दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम कनकपुरी मुहल्ला स्थित एक घर में बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मजदूर भिखारी वायरिंग का काम कर रहा था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. दोस्तों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर देर से इलाज करने का आरोप लगाया और हंगामा किया.

इसके कारण कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद ने उन्हें शांत कराते हुए कहा कि अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गयी है.

Next Article

Exit mobile version