13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के नाम छूटने पर की जायेगी कार्रवाई

बाढ़पीड़ितों के सर्वे कार्य की अधिकारियों ने की स्थलीय जांच शाहपुर : प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांवों के पीड़ित परिवारों को बाढ़ राहत अनुदान, फसल क्षति अनुदान तथा क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा पंचायतवार कराये जा रहे सर्वेक्षण का जायजा कई पंचायतों में जाकर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद एवं डीसीएलआर कुमार रवींद्र द्वारा […]

बाढ़पीड़ितों के सर्वे कार्य की अधिकारियों ने की स्थलीय जांच

शाहपुर : प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांवों के पीड़ित परिवारों को बाढ़ राहत अनुदान, फसल क्षति अनुदान तथा क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा पंचायतवार कराये जा रहे सर्वेक्षण का जायजा कई पंचायतों में जाकर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद एवं डीसीएलआर कुमार रवींद्र द्वारा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सहजौली, भरौली, सोनवर्षा, खुटहा, ईश्वरपुरा तथा लालू के डेरा पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान गांवों के लोगों द्वारा बताया गया कि सर्वे करने के लिए कर्मचारी आये थे.
वहीं, विभिन्न तरह के सर्वेक्षणों में लगाये गये कर्मियों को सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी सूरत में किसी पीड़ित परिवार का नाम छूट नहीं पाये. वहीं, अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त फोटोग्राफरों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का फोटो गृहस्वामी के साथ लिया जा रहा था.
फसल क्षति अनुदान के लिए अबतक 15 हजार के करीब कृषकों द्वारा अनुदान के लिए किसान सलाहकारों के माध्यम से बीएओ को आवेदन दिया गया है. उक्त आवेदनों का सत्यापन संबंधित राजस्व ग्राम के राजस्व कर्मचारियों द्वारा कराने के उपरांत अनुदान की राशि लाभुक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें