काउंटर की कमी, बिना टिकट यात्रा मजबूरी
आठ काउंटर हैं, पर मात्र तीन-चार ही खुलते आरा : साधारण टिकट लेने के लिए यात्रियों को बड़ी मशक्क्तों को सामना करना पड़ता है. काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर कई यात्री बेटिकट यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैँ. यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है. बता दें कि टिकट घर […]
आठ काउंटर हैं, पर मात्र तीन-चार ही खुलते
आरा : साधारण टिकट लेने के लिए यात्रियों को बड़ी मशक्क्तों को सामना करना पड़ता है. काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर कई यात्री बेटिकट यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैँ. यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है. बता दें कि टिकट घर में नौ काउंटर हैं, लेकिन मात्र तीन या चार ही काउंटर चलते हैं. जबकि यात्रियों की संख्या के अनुपात में काउंटर कम होते हैँ. जिसके कारण समस्या उत्पन्न होती है. सभी काउंटर खुले, तो रेलवे के राजस्व में एक तरफ बढ़ोतरी होगी, तो वहीं दूसरी ओर यात्री बेटिकट यात्रा नहीं कर सकेंगे.