जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में जड़ा ताला
आरा/बड़हरा : पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर धरना दिया. धरना में इन प्रतिनिधियों के साथ हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जनप्रतिनिध प्रखंड के सभी बाढ़पीड़ितों के लिए राहत वितरण की मांग कर रहे थे. प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर तालाबंदी की. बाद में सीओ […]
आरा/बड़हरा : पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर धरना दिया. धरना में इन प्रतिनिधियों के साथ हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जनप्रतिनिध प्रखंड के सभी बाढ़पीड़ितों के लिए राहत वितरण की मांग कर रहे थे. प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर तालाबंदी की.
बाद में सीओ व बीडीओ से जनप्रतिनिधियों का एक समझौता हुआ. समझौते के मुताबिक़ पंचायत अनुश्रवण समिति की देखरेख में एक नयी सूची बनायी जायेगी, जिसे अनुमोदन के बाद अंचल कार्यालय द्वारा सरकार को भेजी जायेगी. इस नयी पारिवारिक सूची के अनुसार बाढ़पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया जायेगा. इस बीच पूरे दिन अंचल कार्यालय का कार्य ठप रहा. मौके पर अजय सिंह, संपत कुमार, राजकुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकुमार प्रसाद, रामानंद राय, संजय कुमार पांडेय, टुंटु सिंह, अंशु उपाध्याय, दुर्गेश चौरसिया, बाबू धनवीर, पप्पू तिवारी, उमा पासवान, विनीत यादव आदि उपस्थित थे.