10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में 10 घंटे ही मिल रही बिजली

परेशानी. कोईलवर क्षेत्र में लोगों को रुला रही है बिजली कोइलवर : बीते एक महीने से अनियमित बिजली आपूर्ति से नगरवासियों समेत प्रखंडवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ आलम यह है कि नगर पंचायत कोइलवर में बिजली की आपूर्ति चंद घंटे ही रह रही है़ मंगलवार को ईद-उल-जोहा का पर्व होने के बाद […]

परेशानी. कोईलवर क्षेत्र में लोगों को रुला रही है बिजली

कोइलवर : बीते एक महीने से अनियमित बिजली आपूर्ति से नगरवासियों समेत प्रखंडवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ आलम यह है कि नगर पंचायत कोइलवर में बिजली की आपूर्ति चंद घंटे ही रह रही है़ मंगलवार को ईद-उल-जोहा का पर्व होने के बाद भी विद्युत आपूर्ति एक रात पहले से ही बंद रही़ जिससे मुसलिम भाईयों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा़ त्योहार के बाद भी बिजली नहीं मिलने से लोगो में भारी आक्रोश देखा गया़ विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण उमस भरी गरमी में लोगो का जीना बेहाल हो गया है़ वहीं चंद घंटे आयी बिजली में लो वोल्टेज,शट डाउन से उपभोक्ता परेशान है़
तो वहीं लो वोल्टेज व बार बार हो रहे वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब हो रहे है़ शाम ढ़लते ही लो वोल्टेज के कारण छोटे बच्चों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है़ वहीं रात भर बिजली गायब रहने के कारण लोग पूरी रात जग बिता रहे है़ नगर पंचायत के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को भी बिजली रानी रूला रही है़ मालूम हो कि बीती रात 33 केवीए फीडर में ब्रेकडाउन होने के कारण पूरी रात बिजली गायब थी़ वहीं मंगलवार को नियमित आपूर्ति नहीं हो सकी़ इधर त्योहार के दिन बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोगो में भारी आक्रोश व्यापत है व उपभोक्ता सड़क पर उतरने के मूड में है़ कर्मियों की मानें तो अभी इस माह तक विद्युत आपूर्ति बाधित रह सकती है़
क्या कहते हैं लोग़
बकरीद के त्योहार के दिन बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो सकी़जिससे त्योहार मनाने वाले लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी़
वकील राइन, कोइलवर-
पर्व के मौके पर बिजली नहीं रहने से पानी के लिए दर दर भटकना पड़ा़ वहीं पूरे दिन बिजली की आंख मिचौली चलती रही़
महमुद आलम,कोइलवर
बीते एक माह से बिजली की आंख मिचौली के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
सुरेन्द्र कुमार सिंह,कुल्हडि़या़
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति उॅट के मुहं में जीरा के फोरन के बराबर मिलता है जिससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है़
अरूण कुमार,धर्मपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें