profilePicture

रात्रि ड्यूटी में डॉक्टर नदारद परिजनों ने किया हंगामा

मरीजों को उठानी पड़ी परेशानीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 4:13 AM

मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी

उदवंतनगर : स्थानीय पीएचसी में रात्रि ड्यूटी में तैनात डाक्टर के गायब होने से मरीजों को भारी फजीहत उठानी पड़ी. इससे आक्रोशित मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा, जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरा- तफरी की स्थिति बन गई. हद तो तब हो गई, जब एक्सीडेंटल मरीज को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल लाया, लेकिन न होने की वजह से मरीज को सदर अस्पताल भेजा गया.रात में ही अस्पताल पहुंचे उदवंतनगर के मुखिया ने बताया कि रोस्टर ड्यूटी के मुताबिक डा. नीरज रस्तोगी की तैनाती रात्रि ड्यूटी में थी, जो ड्यूटी से अनुपस्थित थे. चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य कोई भी डाक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे.
उपस्थित लोगों ने बताया कि डॉ रस्तोगी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लिखित शिकायत डीएम से की गई है. इधर रात्रि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के सवाल पर डॉ रस्तोगी ने बताया कि उनकी ड्यूटी ही नहीं थी. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल सिंह ने बताया कि पीएचसी में डाक्टरों की भारी कमी है. बावजूद इसके सरकार के निर्देशानुसार 24×7 का हरसंभव पालन किया जा रहा है. ड्यूटी से गायब डाक्टर पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.
एएनएम ने नहीं दिया फोन नंबर तो ओपीडी में नहीं काटा पुरजा
आरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार की शाम अपने आप को दिखाने के लिए सहेलियों के साथ गई एएनएम से स्टेशन काउंटर पर अपना नाम बताकर पूर्जा काटने को कहा,तो काउंटर पर तैनात कर्मी ने फोन नंबर की मांग की जब एएनएम ने देने से इंकार कर दिया तो कर्मचारी ने पुर्जा नहीं काटा, जिसके बाद इमरजेंसी में आकर एएनएम नें पुर्जा कटवाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सदर अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम सोनम भारती की आंखों में दर्द शुरू हो रहा है वह अपनी सहेलियों के साथ शाम 5 बजे सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंची काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम सोनम भारती बताया.
इसके बाद कर्मचारी ने सोनम भारती से मोबाइल नंबर की मांग की लेकिन मैंने मोबाइल नंबर देने की मनाही कर दी तो कर्मचारी ने भी पुर्जा काटने सें इनकार कर दिया.फोन नंबर मांगने के बाद एएनएम ने वहां से हटना ही मुनासिब समझा और इमरजेंसी में आकर अपना पुर्जा कटवाया. इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर एसके प्रसाद से अपनी आंखों का इलाज करवाया. यह मामला सदर अस्पताल में काफी देर तक चर्चा में था.
इस घटना की जानकारी नहीं : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है पता लगाया जा रहा है अगर इस तरह की बात है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बरदाश्त नहीं की जायेगी. हालांकि किसी एएनएम ने मुझे लिखित जानकारी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version