पति को श्रद्धांजलि देने के बाद पछाड़ खाकर गिर पड़ी संगीता

शहीद अशोक की बदहवास पत्नी संगीता, मां व भाभी. पीरो : उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट 6ठी बटालियन के हवलदार अशोक कुमार सिंह का शव लेकर सेना के अधिकारी जैसे ही रकटू टोला गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे, एकबार फिर पत्नी संगीता सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:38 AM

शहीद अशोक की बदहवास पत्नी संगीता, मां व भाभी.

पीरो : उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट 6ठी बटालियन के हवलदार अशोक कुमार सिंह का शव लेकर सेना के अधिकारी जैसे ही रकटू टोला गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे, एकबार फिर पत्नी संगीता सहित अन्य महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. एक ओर शहीद की विधवा संगीता का विलाप सुनायी दे रहा था, तो दूसरी ओर बूढ़ी मां रजमुना देवी का चीत्कार, जो पत्थर दिल इनसान को भी हिला देने वाला था. शहीद की बड़ी भाभी जमुना देवी रोते-रोते बेसुध सी हो गयी थी, तो बूढ़े पिता जग नारायण की स्थिति पागलों जैसी बनी थी. परिवार के लोग उन्हें बमुश्किल संभाल पा रहे थे. शहीद के दोनों बेटे विकास व विशाल समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हो गया.

Next Article

Exit mobile version