स्कूली बच्चों ने दी शहीद को श्रद्धांजलि
पीरो : आतंकी हमले में शहीद हवलदार अशोक कुमार सिंह को स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी. इसके लिए कई निजी एवं सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित माउंट काॅर्मेल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने […]
पीरो : आतंकी हमले में शहीद हवलदार अशोक कुमार सिंह को स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी. इसके लिए कई निजी एवं सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित माउंट काॅर्मेल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने शहीद अशोक को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इधर, मध्य विद्यालय, हसन बाजार में प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के बच्चों ने शहीद अशोक की तरह देशसेवा का संकल्प व्यक्त किया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय,
जितौरा के संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक संतोष कुमार एवं प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की देखरेख में विद्यालय के बच्चों ने शहीद अशोक को श्रद्धांजलि दी. ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल पीरो में आयोजित संकल्प सभा के दौरान विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र सिंह, रामप्रवेश मिश्र, गुलाम रसूल, विनोद शर्मा सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने संकल्प दोहराया कि जरूरत पड़ने पर देश के लिए कोई भी कुरबानी देंगे.