सब की इच्छा, पाक को मिले जवाब

उड़ी हमला. बच्चे से बुजुर्ग तक शहीदों को दे रहे श्रद्धांजलि, गुस्से में हैं लोग भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा जलाया पीरो : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी के बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेवार ठहराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम नवाज शरीफ का पुतला दहन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:06 AM

उड़ी हमला. बच्चे से बुजुर्ग तक शहीदों को दे रहे श्रद्धांजलि, गुस्से में हैं लोग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा जलाया
पीरो : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी के बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेवार ठहराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम नवाज शरीफ का पुतला दहन किया और पाकिस्तानी झंडा जला कर अपना आक्रोश प्रकट किया. स्थानीय लोहिया चौक पर बुधवार को दर्जनों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन व पाकिस्तानी झंडा जलाने के दौरान आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने कहा कि अब पाकिस्तान की काली करतूत बरदाश्त से बाहर है. पाकिस्तान सरकार की शह पर भारतीय सैन्य ठिकानों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं.
बारबार चेतावनी के बावजूद पाक सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. भाजपा नेताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाक को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मदन स्नेही, दुर्गा राज, आशा कुशवाहा, कुसुम देवी, मुकुल आनंद, मृत्युंजय तिवारी, बालाजी तिवारी, सुभाष उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, भीम ओझा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version