मां-बेटी को पीटा, रुपये व गहने छीन भाग गये

आरा : उदवंतनगर के कसाप गांव में पूर्व के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की बुधवार की सुबह नामजदों ने घर में घुस कर मां-बेटी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. पहले तो लाठी-डंडे से पिटायी की, फिर लोहे के रॉड से दोनों के सिर पर वार कर बेहोश कर दिया. इस घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:07 AM

आरा : उदवंतनगर के कसाप गांव में पूर्व के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की बुधवार की सुबह नामजदों ने घर में घुस कर मां-बेटी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. पहले तो लाठी-डंडे से पिटायी की, फिर लोहे के रॉड से दोनों के सिर पर वार कर बेहोश कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद रुपये व गहने लेकर फरार हो गये.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल लाकर भरती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह उदवंतनगर के कसाप गांव में विपीन बिहारी सिंह अपने घर से किसी काम से बाहर गये थे. घर में अकेली मां धनवंती देवी तथा उनकी बेटी निरमा देवी को देख कर रोशन कुमार, अवध बिहारी सिंह समेत छह नामजद घर में घुस आये और दोनों पर अंधाधुंध लाठी-डंडे बरसाये. इसके बाद रॉड से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जब दोनों अधमरा हो गये, तो धनवंती देवी और निरमा देवी को मरा हुआ समझ घर का सामान लेकर भाग निकले. यह आरोप जख्मी धनंवती देवी व निरमा देवी के परिजनों ने लगाया है.

Next Article

Exit mobile version