फोल्डर नौ हजार, जमा 5953 करीब 3 हजार शिक्षकों पर बरखास्तगी का खतरा

43 नियोजन इकाइयों पर दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी आरा : भोजपुर जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी नौ हजार नियोजित शिक्षकों में से 5953 शिक्षकों का फाइल फोल्डर अब तक जमा नहीं हो सका है. पिछले दिनों डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के सख्त आदेश के बाद करीब 500 नियोजित शिक्षकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:07 AM

43 नियोजन इकाइयों पर दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी

आरा : भोजपुर जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी नौ हजार नियोजित शिक्षकों में से 5953 शिक्षकों का फाइल फोल्डर अब तक जमा नहीं हो सका है. पिछले दिनों डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के सख्त आदेश के बाद करीब 500 नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर नियोजन इकाई द्वारा जमा किया गया था. इसके साथ ही निगरानी को फाइल फोल्डर जमा नहीं करनेवाले इकाइयों से संबंधित करीब तीन हजार 47 नियोजित शिक्षकों पर बरखास्तगी की तलवार लटकी हुई है. फाइल फोल्डर नहीं जमा करने वाले 43 नियोजन इकाइयों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इससे जुड़े 1153 शिक्षकों पर छंटनी के साथ बरखास्तगी की तलवार लटकी हुई है.
जिले की 228 में 87 पंचायतों द्वारा अब तक एक भी नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा नहीं किया गया है. विदित हो कि जिले में कुल 248 नियोजन इकाइयां हैं, जिनमें अब तक 91 नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा नहीं किया गया है.
फर्जीवाड़े में दो शिक्षकों पर प्राथमिकी : निगरानी विभाग की टीम ने फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी करने वाले धनीदास टोला ख्वासपुर के शिक्षक शत्रुघ्न कुमार तथा पीरो के नोनार पंचायत के शिक्षक मो फहिमुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन पंचायतों के पंचायत सचिवों पर भी निगरानी कार्रवाई करेगी.
तीन प्रखंड व एक नगर पंचायत ने जमा नहीं किया फोल्डर : जिले के तीन प्रखंड और एक नगर पंचायत द्वारा नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा नहीं किया गया है. जगदीशपुर नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2012 में नियुक्त किये गये नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा नहीं किया गया है. वहीं, सहार, चरपोखरी तथा उदवंतनगर प्रखंड द्वारा वर्ष 2006 तथा वर्ष 2008 में नियोजित किये गये शिक्षकों के फाइल फोल्डर जमा नहीं किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version