19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व मूर्ति की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरों गांव में मठ के महंत शिव नारायण दास की हत्या तथा मूर्ति की चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर […]

आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरों गांव में मठ के महंत शिव नारायण दास की हत्या तथा मूर्ति की चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पीरो के एसडीपीओ चंदन पुरी तथा जगदीशपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.

गठित टीम ने रोहतास जिले के दावथ तथा बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में सघन छापेमारी की गयी. मालूम हो कि दो दिन पूर्व अपराधियों ने पिटरों गांव के मठ से मूर्ति की चोरी कर मठ के पुजारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दवा किया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

महंत की हत्या की निंदा

इधर विश्व हिंदू परिषद की बैठक मठ मंदिर प्रमुख डॉ संजय सहाय की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिटरों स्थित राम जानकी मठ के महंत शिव नारायण दास की हत्या व अष्टधातु की राम जानकी व लक्ष्मण की वर्षो पुरानी मूर्ति की चोरी का घोर निंदा की गयी. धर्मयात्र महासंघ के प्रदेश संयोजक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भोजपुर ही नहीं, बल्कि पूरे शाहाबाद में मूर्ति की चोरी की घटनाएं हो रही हैं.

दिन-ब-दिन घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं प्रशासन मूर्ति बरामद करने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने मूर्ति चोरी पर अंकुश लगाने व चोरी मूर्ति को खोज कर मंदिर में लगाने की मांग की है. बैठक में बजरंग दल संयोजक आशुतोष कुमार मिश्र, जिलाध्यक्ष कैप्टन कैलाश सिंह, संजय तिवारी, मुन्ना बजरंगी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें