आरा : अनुमंडलाधिकारी (सदर) माधव कुमार सिंह ने गड़हनी प्रखंड, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़हनी का ओपीडी बंद मिला और चिकित्सक नदारद मिले. मरीजों को मिलने वाले भोजन नहीं दिया जा रहा था.
वहीं स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई स्थिति अत्यंत दयनीय पायी गयी. इस मामले को गंभीरत से लेते हुए अनुमंडलाधिकारी ने चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गयी. वहीं निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के सहायक व नाजिर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये.
इसको लेकर दोनों कर्मियों के आज का वेतन काटते हुए उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इधर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने 15 दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित अनुसेवियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
इधर सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संचिकाओं के रख रखाव ठीक ढंग से नहीं करने को लेकर सहायक को फटकार लगायी गयी. मनरेगा भवन के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट के इस्तेमाल किये जाने के मामले को लेकर एसडीओ ने पीओ को मनरेगा भवन के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही पौधारोपण कार्य सुधार लाने का निर्देश दिया.