कल्याण पदाधिकारी के घर पर छापेमारी
आरा : हाजीपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में निगरानी की टीम ने स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी की. टीम का नेतृत्व पटना जिले के निगरानी डीएसपी अरुण कुमार कर रहे थे. अचानक हाजीपुर और बेलाउर समेत उसके पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी […]
आरा : हाजीपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में निगरानी की टीम ने स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी की. टीम का नेतृत्व पटना जिले के निगरानी डीएसपी अरुण कुमार कर रहे थे. अचानक हाजीपुर और बेलाउर समेत उसके पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई.
बेलाउर जब निगरानी की टीम पहुंची, तो घर में ताला बंद था. बेलाउर के पश्चिम टोला में स्थित उनके घर के बगल में रह रहे केयरटेकर को बुला कर टीम ने पूछताछ की और घर का ताला खोल कर सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान कोई कागजात नहीं मिला लेकिन टीम को पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से उनके बारे में विशेष जानकारी मिली.
पूछताछ के क्रम में यह मालूम चला कि उनके घर में पूर्व में मुखिया भी रह चुके है जबकि गांव में 80 बीघा खेत है. इधर भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने स्थानीय थाने का सर्च अभियान चलाने को लेकर सहयोग मांगा था. इसके बाद उदवंतनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सर्च अभियान के समय स्थानीय पुलिस मौजूद थी.