आकर्षक होगा नवादा थाने के पास का पूजा पंडाल

आरा : जिले सहित नगर में दुर्गापूजा पंडालों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चारों तरफ लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर होनेलगे हैं. दुर्गा मां की भक्ति एंव पंडाल दूसरे से सुंदर बनाने को लेकर पूजा समितियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. नवादा थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:30 AM

आरा : जिले सहित नगर में दुर्गापूजा पंडालों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चारों तरफ लोगों में हर्षोल्लास का माहौल है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर होनेलगे हैं. दुर्गा मां की भक्ति एंव पंडाल दूसरे से सुंदर बनाने को लेकर पूजा समितियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. नवादा थाने के पास बननेवाला पूजा पंडाल भव्यता एवं आकर्षण से परिपूर्ण होगा. इसे लेकर लोगों में उत्सुकता एवं कौतूहल है.

कब से हो रही है पूजा : ओम कला मंदिर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया ने बताया कि इस स्थान पर वर्ष 1977 से ही पंडाल निर्माण मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.
पंडाल और मूर्ति बनानेवाले का नाम : पंडाल के मुख्य मूर्तिकार
राज कुमार हैं, जबकि पंडाल निर्माण का नेतृत्व रमेश जी के द्वारा हो रहा है.
कमेटी के नाम व सदस्य : ओम कला मंदिर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया तथा सदस्य बंटी कुमार, पप्पू कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार तथा मनोज कुमार हैं.
दो लाख खर्च होगा पंडाल निर्माण एवं मूर्ति पर : अध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि पंडाल निर्माण, मां दुर्गा की प्रतिमा तथा सजावट एवं बिजली पर दो लाख का खर्च किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version