नगर के सिंडिकेट पर बन रहा पंडाल. कोइलवर के स्टेशन रोड में बन रहा भव्य पंडाल

कोइलवर : दुर्गापूजा को लेकर नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में पूजा समितियों द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. नवरात्र को लेकर नगर पंचायत कोइलवर समेत धंडीहा, कुल्हड़िया, राजापुर, कायमनगर, चांदी, मानिकपुर, बीरमपुर, जमालपुर समेत कई स्थानों पर पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है. एक अक्तूबर से शुरू होने वाले नवरात्र को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 2:55 AM

कोइलवर : दुर्गापूजा को लेकर नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में पूजा समितियों द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. नवरात्र को लेकर नगर पंचायत कोइलवर समेत धंडीहा, कुल्हड़िया, राजापुर, कायमनगर, चांदी, मानिकपुर, बीरमपुर, जमालपुर समेत कई स्थानों पर पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है. एक अक्तूबर से शुरू होने वाले नवरात्र को लेकर प्रखंड के देवी मंदिरों को सजाने का काम युद्व स्तर पर चल रहा है. आजाद कला मंदिर, जनता ड्रामेट्रिक, सरस्वती कला केंद्र समितियों द्वारा पूजा पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. वहीं, नवोदय दुर्गापूजा समिति द्वारा दो लाख की लागत से पंडाल को मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं, धंडीहा में भी आर्कषक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

58 वर्षों से यहां हो रही है पूजा
सिंडिकेट पर 58 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. 1958 से लेकर अब तक यह सिलसिला जारी है.
पंडाल के लिए 12 तथा मूर्ति निर्माण के लिए चार कारीगर लगे हैं.
पूजा पंडाल के निर्माण में 12 लोग लगे हुए हैं तथा दिन-रात एक कर अंतिम रूप दे रहे हैं. वहीं, काशीनाथ मिस्त्री के नेतृत्व में चार मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं.