सुबह पहुंचेगा शहीद का शव
आरा :दानापुर में शहीद राज किशोर के शव को शुक्रवार को तीन बजे लाया गया और दानापुर रेजिमेंट के अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें सलामी दी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजे शहीद राज किशोर के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव ले जाया जायेगा, जहां […]
आरा :दानापुर में शहीद राज किशोर के शव को शुक्रवार को तीन बजे लाया गया और दानापुर रेजिमेंट के अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें सलामी दी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजे शहीद राज किशोर के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम दर्शन लोग कर सकेंगे.
पत्नी कंचन बारबार हो रही बेहोश, बेटे-बेटी की भी हालत खराब
पति की चिंता कंचन को बार-बार बेहोश किये जा रही थी. दो मासूम बेटे तथा बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था. सिसकियां लेते हेमंत अपनी छोटी बहन सुहानी से लिपट कर मां के पास खड़ा था. मासूमों को मुहल्ले के लोग संभाल रहे थे. शहीद राज किशोर की पत्नी कंचन देवी ने पति की मौत की खबर सुनने के बाद से न खाना खाया और न पानी पिया. परिवार के लोग जिंदगी बचाने के लिए बेहोश कंचन को ड्राप्स से पानी पिला रहे थे.
ग्रामीण कर रहे शव के आने का इंतजार : पीपरपांती सहित आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों के अलावा शहर के गांगी स्थित विजय नगर मुहल्ले के लोग शहीद के शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सेना व जिला प्रशासन के अधिकारी
शनिवार को शहीद राजकिशोर का शव पैतृक गांव पहुंचेगा. शहीद के पैतृक गांव पीपरपांती में लोगों को अंतिम दर्शन कराने के बाद महुली घाट पर उनका दाह संस्कार किया जायेगा. इस दौरान सेना और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शहीद के परिजनों को जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा चेक दिया जायेगा.
परिजनों को सांत्वना देने आते रहे लोग
शहीद राज किशोर सिंह की मौत की खबर ने दूर-दराज रहने वाले परिजनों, दोस्तों व मित्रों को हिला कर रख दिया है, जो कल तक सोचा करते थे कि जल्द ही राज किशोर ठीक होकर वापस आ जायेंगे.
मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था. जिस किसी ने उनकी मौत की खबर सुनी, बदहवास पहुंच रहा है. वहीं, आसपास के गांव के लोग भी उनके अंतिम दर्शन को बेताब हैं.