स्नातकों के साथ न्याय नहीं हो रहा : अवधेश
आरा : स्नातक जनप्रतिनिधि स्नातकों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे है. उनकी समस्याएं जस-की- तस बनी हुई है. उक्त बातें वर्तमान परिवेश में स्नातक जनप्रतिनिधि की भूमिका विषय पर स्थानीय एक होटल में आयोजित एक सेमिनार में इ अवधेश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि स्नातकों की समस्याएं नासूर बन गयी हैं. इसके […]
आरा : स्नातक जनप्रतिनिधि स्नातकों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे है. उनकी समस्याएं जस-की- तस बनी हुई है. उक्त बातें वर्तमान परिवेश में स्नातक जनप्रतिनिधि की भूमिका विषय पर स्थानीय एक होटल में आयोजित एक सेमिनार में इ अवधेश कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि स्नातकों की समस्याएं नासूर बन गयी हैं.
इसके लिए स्नातक जनप्रतिनिधियों को संघर्ष करना ही होगा. इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो पारसनाथ राय, प्रो बीएन राय, आरके राम, हरेंद्र प्रसाद राय, परशुराम पांडेय, विष्णु मिश्रा, प्रो बिरेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार चौधरी, डॉ रामकुमार शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के संयोजक निलेश्वर उपाध्याय थे.