बाढ़ से 21.96 करोड़ की फसल हुई बरबाद

फसल क्षति का सर्वेक्षण कार्य हुआ पूरा 32 हजार 299 हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बाढ़ की चढ़ी भेंट आरा : जिले में आयी भीषण बाढ़ के कारण 32299.15 हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बरबाद हुई हैं, जिसका अनुमानित मूल्य 21 करोड़, 96 लाख, 34 हजार, 220 रुपये आंका गया है. जिला प्रशासन द्वारा गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:13 AM

फसल क्षति का सर्वेक्षण कार्य हुआ पूरा

32 हजार 299 हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बाढ़ की चढ़ी भेंट
आरा : जिले में आयी भीषण बाढ़ के कारण 32299.15 हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बरबाद हुई हैं, जिसका अनुमानित मूल्य 21 करोड़, 96 लाख, 34 हजार, 220 रुपये आंका गया है. जिला प्रशासन द्वारा गठित सर्वेक्षण टीम ने फसल क्षति के सर्वेक्षण कार्य को पूरा कर लिया है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बाढ़ के कारण जिले के बड़हरा, शाहपुर, बिहिया, कोइलवर, आरा तथा उदवंतनगर प्रखंड के 37999 हेक्टेयर भूमि कुप्रभावित हुई है,
जिसमें कृषि योग्य 32299.15 हेक्टेयर भूमि तथा 5699.85 हेक्टेयर गैर कृषि योग्य भूमि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 32299.15 हेक्टेयर भूमि में लगी मक्का, अरहर, धान आदि की फसलें बाढ़ के पानी के कारण नष्ट हो चुकी हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 21 करोड़, 96 लाख, 34 हजार 220 रुपये आंकी गयी है.
प्रखंडवार फसल क्षति एक नजर में
डीएओ संजयनाथ तिवारी ने बताया कि बाढ़ के कारण बड़हरा प्रखंड के 3013.25 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बरबाद हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य दो करोड़ चार लाख 90 हजार 100 रुपये है. वहीं, शाहपुर प्रखंड के 12379.40 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बरबाद हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य 8 करोड़ 41 लाख 79 हजार 920 रुपये है, जबकि बिहिया प्रखंड के 3874. 30 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल नष्ट हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य दो करोड़ 63 लाख 45 हजार 240 रुपये है.
आरा प्रखंड के 8476.20 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बरबाद हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य पांच करोड़ 76 लाख 38 हजार 160 रुपये है. उदवंतनगर प्रखंड के 3745.95 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल नष्ट हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य दो करोड़ 54 लाख 72 हजार 460 रुपये है, जबकि कोइलवर प्रखंड के 810.05 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बरबाद हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य 55 लाख आठ हजार 340 रुपये आंका गया है.

Next Article

Exit mobile version