विसर्जन रूट का हर हाल में कराएं पालन

सूचना तंत्र को रखें मजबूत, अफवाहों पर रखें नियंत्रण आरा : अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आरा अनुमंडल के एसडीपीओ और पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ के साथ अलग-अलग बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान एसडीओ ने बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों और बीडीओ, सीओ से दुर्गा पूजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 3:24 AM

सूचना तंत्र को रखें मजबूत, अफवाहों पर रखें नियंत्रण

आरा : अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आरा अनुमंडल के एसडीपीओ और पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ के साथ अलग-अलग बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान एसडीओ ने बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों और बीडीओ, सीओ से दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर सूचना तंत्र मजबूत रखने के साथ-साथ अफवाहों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि आरा शहर में पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर 15-16 स्थानों पर बैरियर लगाये जायेंगे. साथ ही शहरी क्षेत्र के चिह्नित 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का पूजा समिति से अनुरोध किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में स्थापित होने वाले पूजा समितियों से संपर्क स्थापित कर लाइसेंस लेने का भी अनुरोध करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर जारी किये जाने वाले लाइसेंस में जुलूस और मूर्ति विसर्जन का रूट निर्धारित रहेगा, जिसका हर हाल में थानाध्यक्ष अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में एएसपी, एसडीपीओ, एसडीपीओ पीरो, सभी बीडीओ तथा सभी सीओ ने हिस्सा लिया.
शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को ले 16 स्थानों पर लगाये जायेंगे बैरियर
शहरी क्षेत्र की 16 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
विधि-व्यवस्था को ले एसडीओ के साथ आरा व पीरो के एसडीपीओ ने की समीक्षा बैठक

Next Article

Exit mobile version