आरा/बिहिया : बरजा गांव के समीप बांध से बाइक समेत गिर जाने से राकेश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा (18 वर्ष) की मौत हो गयी. वह शाहपुर के परसौंडा टोला निवासी आनंद बिहारी मिश्रा का पुत्र था. ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की सुबह में बांध से नीचे गिरे युवक को देख कर बिहिया पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक अकेला ही बाइक से बरजा बांध पकड़ कर गांव जा रहा था. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक समेत बांध से लगभग 20 फुट नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, उक्त घटना सोमवार की रात में होने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है.