10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे के माहौल में मनाएं दुर्गापूजा व मुहर्रम

बैठक. एसडीओ व एसडीपीओ को त्योहारों के दौरान एहतियात बरतने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश आरा : समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक व सद्भाव के वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने जिले के समस्त नागरिकों को […]

बैठक. एसडीओ व एसडीपीओ को त्योहारों के दौरान एहतियात बरतने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

आरा : समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक व सद्भाव के वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने जिले के समस्त नागरिकों को दुर्गापूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सब दोनों समुदाय मिल-जुल कर दशहरा व मुहर्रम को प्रेम व उत्साह के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए संकल्पित है.
विधि-व्यवस्था को ले शहरी क्षेत्र पांच जोनों में विभक्त : जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में दशहरा व मुहर्रम त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों व मुहल्लों को पांच जोनों में बांटा गया है. विशेष एहतियात बरतने को लेकर जोन में वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को गोपाली चौक पर केंद्रित रह कर,
शीशमहल चौक, बड़ी मसजिद, अबरपुल, रामगढ़िया, बिचली रोड होते हुए शिवगंज तक के क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम राजेंद्र प्रसाद सिंह को नवादा थाने पर केंद्रित रह कर धरहरा, बस स्टैंड, पूर्वी गुमटी, बिहारी मिल, रेलवे स्टेशन, कतिरा तक के क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसी प्रकार नैयर इकबाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राहुल तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के बीच शेष क्षेत्रों का बंटवारा किया गया है.
छोटी से छोटी घटनाओं पर थानाध्यक्ष करेंगे ध्यान केंद्रित : बैठक के दौरान डीएम ने सभी थानाध्यक्षों, बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखें. साथ ही कोई घटना होने पर प्रारंभ में ही उस पर तेजी से कार्रवाई करें.
एसडीओ, एसडीपीओ शांति को ले बरतें एहतियात : बैठक में डीएम ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पूरी तरह एहतियात बरतने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों के दौरान जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अवकाश स्थगित कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में डीएम व एसपी ही अवकाश स्वीकृत करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर- 06182-248701, 248702 है.
पूजा समिति और शांति समिति के सदस्य प्रशासन को करें सहयोग : बैठक में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा और मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने में जिला प्रशासन को पूजा समिति और शांति समिति के सदस्य रचनात्मक सहयोग दें.
उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था वाली पूजा समिति होगी पुरस्कृत : डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि दुर्गापूजा और मुहर्रम में उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस निकालने वाले पूजा पंडालों और अखाड़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर तीन-तीन पुरस्कार रखे गये हैं.
लाइसेंस के बगैर नहीं निकलेगा जुलूस : एसपी ने कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाले जायेंगे. सभी पूजा समितियों एवं मुहर्रम के ताजिया को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. साथ ही बड़ी-बड़ी पूजा पंडाल समिति 10 से 20 की संख्या में वोलेंटियर रखें तथा उनका परिचयपत्र थाने से बनवा लें.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक दृश्य व कमेंट न करें अपलोड : डीएम और एसपी ने युवा वर्गों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक दृश्य व कमेंट नहीं करने की अपील की है. वहीं, प्रेम एवं भाईचारे के माहौल में दोनों त्योहार को मनाने का अनुरोध किया है.
नगर निगम को रोशनी व सफाई की कमान : डीएम ने नगर निगम के नगर आयुक्त को दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान शहर की साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रोशनी की भी व्यवस्था करने को कहा गया है.
बेहतर व्यवस्था वाली तीन पूजा समितियों को प्रशासन पुरस्कार देकर करेगा सम्मानित
छोटी से छोटी घटनाओं पर थानाध्यक्ष रखें नजर : एसपी
पांच जोनों में बांटा गया शहरी क्षेत्र
पूजा समितियों से सहयोग की अपील
जिला शांति समिति की हुई बैठक
शांति समिति की बैठक करते डीएम, डीडीसी व एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें