कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर का दिखेगा प्रतिरूप
आरा : नगर के करमनटोला स्थित निर्माण होने वाले पूजा पंडाल में लोग कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर का नजारा देख सकेंगे. दो दिन बाद सप्तमी को दुर्गापूजा पंडालों में पट खुलने के साथ ही लोग मां के दर्शन करने लगेंगे. इसे लेकर पंडालों का निर्माण अब पूर्णता की ओर है. करमनटोला में गत 10 वर्षों […]
आरा : नगर के करमनटोला स्थित निर्माण होने वाले पूजा पंडाल में लोग कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर का नजारा देख सकेंगे. दो दिन बाद सप्तमी को दुर्गापूजा पंडालों में पट खुलने के साथ ही लोग मां के दर्शन करने लगेंगे. इसे लेकर पंडालों का निर्माण अब पूर्णता की ओर है. करमनटोला में गत 10 वर्षों से श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.
इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
ढाई लाख खर्च से हो रहा है पंडाल निर्माण : पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि ढाई लाख से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 70 हजार बिजली सहित अन्य सजावट पर 35 हजार, मूर्ति पर तथा शेष पंडाल निर्माण पर खर्च होगा.
अंतिम रूप दिया जा रहा पंडाल को : दस पंडालों निर्माण करने वाले कलाकार पंडाल निर्माण को अंतिम रूप देने में लग गये हैं. वहीं मुख्य मूर्तिकार रमेश कुमार सहित उनके सहयोगी मां दुर्गा की मूर्तियों को भी अंतिम रूप दे रहे हैं.
ये हैं पूजा समिति के सदस्य
श्री दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार, सचिव मो आफताब तथा कोषाध्यक्ष सोनू चौधरी सहित पांच सदस्य है, जो दुर्गापूजा को सफल बनाने में दिन-रात लगे हैं.