दुर्गापूजा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था को ले हुई बैठक
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित किसान भवन में गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों, दुर्गापूजा कमेटी व ताजिया कमेटी के सदस्यों की बैठक की गयी. अध्यक्षता जगदीशपुर डीसीएलआर कुमार रवींद्र ने की. बैठक के दौरान दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक वातावरण में मनाने व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही प्रशासनिक […]
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित किसान भवन में गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों, दुर्गापूजा कमेटी व ताजिया कमेटी के सदस्यों की बैठक की गयी. अध्यक्षता जगदीशपुर डीसीएलआर कुमार रवींद्र ने की. बैठक के दौरान दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक वातावरण में मनाने व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सदस्यों को दुर्गापूजा के पश्चात् किसी भी हालत में 12 अक्तूबर की दोपहर तक मूर्तियों का विसर्जन कर लेने व शाम चार बजे से ताजिया निकाले जाने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए कई जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बैठक में बीडीओ कमलेश कुमार सिंह, सीओ मनोज कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष विमलेश कुमार समेत विभिन्न कमेटियों के सदस्य समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.