19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.15 करोड़ की लागत से बनेंगे पुल-पुलिये

निर्णय. पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर मुहर आरा : जिला संचालन समिति ने मुख्यमंत्री सेतु योजना मद की राशि से चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 15 पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है. इस योजना पर चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4 करोड़ 15 लाख की राशि खर्च की जायेगी. […]

निर्णय. पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर मुहर

आरा : जिला संचालन समिति ने मुख्यमंत्री सेतु योजना मद की राशि से चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 15 पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है. इस योजना पर चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4 करोड़ 15 लाख की राशि खर्च की जायेगी. जिला प्रशासन को उक्त योजना मद में सरकार से राशि का आवंटन प्राप्त हो गया है. इधर जिला संचालन समिति ने करीब एक दर्जन पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रस्ताव को पारित कर पुल निर्माण निगम को भेजने का निर्णय लिया है. इस पर 1 करोड़ से अधिक या इससे कम लागत खर्च आयेगा. विदित हो कि जिला संचालन समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होते हैं. जबकि समिति के पदेन सचिव जिलाधिकारी हैं.
गत वर्ष की 10 पुल-पुलियों में आठ का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण
गत वर्ष जिला संचालन समिति ने मुख्यमंत्री सेतु योजना से 10 पुल-पुलियों के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी थी. इसमें अब तक आठ पुल-पुलियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसमें चासी में आहर में पुलिया निर्माण, बेरथ ग्राम में नहर पर पुलिया निर्माण, अनंतपुर ग्राम में नहर पर पुलिया निर्माण, कुसुम्हा गांव में नहर पर पुलिया निर्माण, धण्डीहा में पुलिया निर्माण, कुसुम्हा गांव में पुलिया निर्माण, तरारी प्रखंड के कुरमुरी गांव के बाहा पर पुलिया निर्माण तथा अंगरूआ गांव के नहर में पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री सेतु योजना से जिला स्तर से निर्माण कराये जानेवाले 15 पुल-पुलियों के प्रस्ताव पर जिला संचालन समिति से स्वीकृति की मुहर लग गयी है.
डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें