बिहार : भोजपुर में सड़क हादसा, एसएसबी जवान समेत 3 की मौत
भोजपुर : बिहार के भोजपुरजिलेमें हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में एक शख्स के गंभीररूप से घायल होनेकी सूचना है. जिसको इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के पीरो थाना के […]
भोजपुर : बिहार के भोजपुरजिलेमें हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में एक शख्स के गंभीररूप से घायल होनेकी सूचना है. जिसको इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के पीरो थाना के गटरिया पुल के पास की है. जहां आरा से एक सगाई समारोह से रोहतास के कच्छवा थाना के कैथी गांव जा रही कार अनियंत्रित होकर गटरिया पुल के पास पुल के नीचे जा गिरी. बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो टुकड़े हो गये. हादसेमें कार पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.जबकि एक व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गया.
मृतकों में से एक एसएसबी का जवान बताया जा रहा है जो असम के बगिया में कार्यरत था. वहीं घायल रितेश्वर सिंह भी एसएसबी का जवान है. गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बाहर निकालेजाने के बाद पुलिसने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद मृतकों के घर में मातम का माहौल है.