नहर में गिरी कार, तीन की मौत
हादसा. सगाई समारोह में आये थे शामिल होने, तेज रफ्तार घटना का कारण विरोध में लोगों ने जाम की सड़क रेलिंग से टकराने के बाद कार के उड़ गये थे परखचे आरा/पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत गटरिया पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे तेज गति से सासाराम की तरफ जा रही […]
हादसा. सगाई समारोह में आये थे शामिल होने, तेज रफ्तार घटना का कारण
विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
रेलिंग से टकराने के बाद कार के उड़ गये थे परखचे
आरा/पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत गटरिया पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे तेज गति से सासाराम की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर नहर के किनारे रेलिंग से टकराते हुए पानी में जा गिरी़. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गये़. इस घटना में कार पर सवार चार में से तीन युवक नहर में डूब में गये, जबकि चौथा किसी तरह बच निकला. करीब चार घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और तीन शवों को स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कसाप गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र रितेश्वर सिंह की सगाई समारोह आरा के राजश्री होटल में आयोजित थी़. समारोह में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह, पिता संपत सिंह, कैथी, रोहतास गांव निवासी व उदवंतनगर थाने के कसाप गांव निवासी शिवमुनी मिश्रा के पुत्र रंजीत मिश्रा उर्फ राजू तथा उतर प्रदेश के चंदौली जिले के धरौली गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र सुमंत कुमार सिंह को उसके घर छोड़ने के लिए कार से जा रहे थे कि तेज गति से जा रही कार जैसे ही गटरिया पुल के पास पहुंची,
चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार लोहे की रेलिंग से टकराते हुए उछल कर नहर में जा गिरी. इस घटना में कैथी (रोहतास) निवासी अर्जुन सिंह, मोहनपुर कसाप निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा और धरौली (यूपी) निवासी सुमंत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कसाप निवासी एक अन्य रितेश्वर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मृतक राजू और जख्मी रितेश्वर कुमार एसएसबी के जवान बताये जाते हैं. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीन शवों को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जामकर विरोध प्रकट किया.
सड़क जाम किये आक्रोशित लोग व नहर में गिरी कार.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक राजू मिश्रा, अर्जुन सिंह तथा सुमंत सिंह के परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. मृतकों के परिजनों पुलिस पर शवों को ढूंढ़ने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक गटरिया पुल के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. उनका कहना था कि जान-बूझ कर प्रशासन ने तलाश नहीं की. यदि समय पर प्रशासन आता, तो पानी में डूबे तीन युवकों की जान बच जाती.
कार का इंजन मिला 20 फुट दूर
गटरिया पुल पर टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे तो उड़ ही गये, इंजन घटनास्थल से 20 फुट दूर मिला. घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि इंजन कहीं और था और बॉडी पानी में डूबा हुआ था.