नहर में कार गिरी, तीन मरे
हादसा. सगाई समारोह में शामिल हो सासाराम जा रहे थे लोग रेलिंग से टकराने के बाद कार हुई चकनाचूर आरा (भोजपुर) :पीरो थाने के गटरिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह चार बजे तेज गति से सासाराम की तरफ जा रही कार नहर के किनारे रेलिंग से टकराते हुए पानी में जा गिरी. हादसे में […]
हादसा. सगाई समारोह में शामिल हो सासाराम जा रहे थे लोग
रेलिंग से टकराने के बाद कार हुई चकनाचूर
आरा (भोजपुर) :पीरो थाने के गटरिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह चार बजे तेज गति से सासाराम की तरफ जा रही कार नहर के किनारे रेलिंग से टकराते हुए पानी में जा गिरी. हादसे में कार में सवार चार में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. चौथा किसी तरह बच निकला. कसाप गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र रितेश्वर सिंह की सगाई समारोह आरा के राजश्री होटल में आयोजित था. समारोह में शामिल होने के बाद रोहतास के कैथी निवासी अर्जुन सिंह व उदवंतनगर थाने के कसाप गांव निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ राजू तथा उतर प्रदेश के चंदौली जिले के धरौली निवासी सुमंत कुमार सिंह को घर छोड़ने के लिए कार से जा रहे थे
कि गटरिया पुल के पास नहर की रेलिंग से कार टकरा गयी. इसमें रोहतास निवासी अर्जुन सिंह, मोहनपुर कसाप निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा और धरौली (यूपी) निवासी सुमंत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.