अफवाहों से सनसनी सड़कों पर वीरानगी
रद्द रही आरा-सासाराम पैसेंजर नहीं चला एक भी वाहन आरा/पीरो : पीरो बाजार में शुक्रवार को अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला. हालांकि सुबह में शहर की दुकानें खुलनी शुरू हुई थीं कि एकाएक फैले अफवाहों से सनसनी फैल गयी और लोग अफरा-तफरी की स्थिति में आ गये. देखते ही देखते पीरो में बाजार […]
रद्द रही आरा-सासाराम पैसेंजर
नहीं चला एक भी वाहन
आरा/पीरो : पीरो बाजार में शुक्रवार को अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला. हालांकि सुबह में शहर की दुकानें खुलनी शुरू हुई थीं कि एकाएक फैले अफवाहों से सनसनी फैल गयी और लोग अफरा-तफरी की स्थिति में आ गये. देखते ही देखते पीरो में बाजार में तरह-तरह की अफवाहें आग की तरह फैलने लगी.
इसके बाद फिर से दुकानों के शटर फटाफट गिरने लगे. जो थोड़े-बहुत लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे, वे भी दहशत में आ गये और अपने घरों में जा दुबके. सड़कों पर वाहनों का परिचालन लगभग ठप हो गया. टेंपो, रिक्शा, टमटम जैसे छोटे वाहन भी बिल्कुल नहीं चले. यहां तक कि आरा-सासाराम पैसेंजर गाड़ी भी रद्द रही.