17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल छोड़ सभी कंपनी का नेटवर्क बाधित

आरा : पीरों में हुए तनाव के चलते प्रशासन ने सभी मोबाइल कंपनी के नेटवर्क बंद करा दिया गया था सिर्फ बीएसएनएल की सेवा चालू रही. रिलायंस एयरटेल आइडिया समेत तमाम कंपनियों को बंद करने का आदेश अगले आदेश तक प्रशासन द्वारा दिया गया ताकि किसी भी तरह का अपवाह ना पहले बता देखी लगातार […]

आरा : पीरों में हुए तनाव के चलते प्रशासन ने सभी मोबाइल कंपनी के नेटवर्क बंद करा दिया गया था सिर्फ बीएसएनएल की सेवा चालू रही. रिलायंस एयरटेल आइडिया समेत तमाम कंपनियों को बंद करने का आदेश अगले आदेश तक प्रशासन द्वारा दिया गया ताकि किसी भी तरह का अपवाह ना पहले बता देखी लगातार वॉट्सअप पर एवं मोबाइल पर दूर बैठे लोगों के बीच अफवाह फैलाया जा रहा था कि पीरों की घटना बहुत बड़ी है तनाव को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा था

जिसके बाद से प्रशासन में एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया. और सभी कंपनियों का इंटरनेट सेवा के साथ एवं लोग एक दूसरे के संपर्क से दूर रहा है इसके लिए कॉलिंग सेवा बंद कर दी.

पीरों में पुलिस वाले रात भर करते रहे गश्त: आरा. पीरो में माहौल शांत करने में लगी जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिखी. तमाम अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं, स्थिति शांत करने में लगी भोजपुर पुलिस की टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर पीरों में गश्त की. शुक्रवार को जहां तनाव बरकरार था वहीं शनिवार को स्थिति में सुधार दिखा . स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल पीरों में काम कर रही है. आइजी अजिताभ कुमार डीआइजी एम रहमान जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव पुलिस कप्तान छत्रनिल सिंह के अलावा जिले भर के थानेदार पुलिस के जवान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें