इंदिरा आवास को पूर्ण करें वरना जमा करें धनराशि

प्रशासन ने नोटिस भेजकर दी चेतावनी आरा : जिला प्रशासन ने लंबित इंदिरा आवास इकाई को पूर्ण कराने को लेकर मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2008-09 और 2009-10 के लंबित इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नोटिस भेजकर एक माह के अंदर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 3:14 AM

प्रशासन ने नोटिस भेजकर दी चेतावनी

आरा : जिला प्रशासन ने लंबित इंदिरा आवास इकाई को पूर्ण कराने को लेकर मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2008-09 और 2009-10 के लंबित इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नोटिस भेजकर एक माह के अंदर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके निर्धारित अवधि में आवास पूर्ण नहीं कराने वाले को राशि जमा कराने का भी अल्टीमेटम दिया गया है.
जिले के अगिआंव प्रखंड के 28, आरा प्रखंड के 6, चरपोखरी के 201, कोइलवर के 26, पीरो के 38, शाहपुर के 191, तरारी के 394 तथा उदवंतनगर के 2 ऐसे इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने इंदिरा आवास निर्माण कराने को लेकर प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी अब तक आवास का निर्माण कार्य नहीं कराया है. इसकों लेकर इन लाभार्थियों को नोटिस भेजा गया है. जिन्हें एक माह के अंदर आवास पूर्ण कराने की चेतावनी दी गयी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 30 पंचायतों में नहीं हुई आमसभा : जिले के 228 पंचायतों में से 198 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार करने को लेकर आम सभा संपन्न हो चुकी है. जबकि 30 ऐसे पंचायत है, जहां अबतक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची आम सभा से पारित नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version