गढ़पुरा में डायरिया से दो बच्चों की मौत

गढ़पुरा : गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मौजी हरि सिंह पंचायत के खखरुआ गांव में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी. मरनेवालों में वार्ड 12 के मुसन सदा की तीन वर्षीया पुत्री मीरा कुमारी व आठ वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार शामिल हैं. वहीं, परिवार के कई अन्य लोग डायरिया से पीड़ित हैं. एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:57 AM

गढ़पुरा : गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मौजी हरि सिंह पंचायत के खखरुआ गांव में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी. मरनेवालों में वार्ड 12 के मुसन सदा की तीन वर्षीया पुत्री मीरा कुमारी व आठ वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार शामिल हैं. वहीं, परिवार के कई अन्य लोग डायरिया से पीड़ित हैं.

एक माह से प्रखंड क्षेत्र में डायरिया से कई लोगों को मौत हो चुकी है, पर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी व स्थानीय पदाधिकारियों ने इससे निबटने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
क्षेत्र की सोनमा, मौजी हरि सिंह, गढ़पुरा, कोरैय, दुनही पंचायतों समेत क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप है. इससे निबटने का उपाय नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने डायरिया की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर पहल करने की मांग जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से की है. गढ़पुरा के पीएचसी प्रभारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि डायरिया से ग्रसित मरीज के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी. पीएचसी में डॉक्टरों की कमी है, जिसके चलते क्षेत्र में जाना नहीं होता है. जो भी मरीज पहुंचते हैं, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाती है.
एक माह में डायरिया से कई लोगों की हो चुकी है मौत

Next Article

Exit mobile version